लव जिहाद के दो मामलों में युवकों को पकड़कर किया गया पुलिस के हवाले

  
Last Updated:  July 4, 2025 " 06:07 pm"

नाम बदलकर हिंदू युवतियों का करते थे शोषण।

इंदौर : लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। हिंदू युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया यह युवक खुद को हिंदू बता रहा था। मूलत: शहडोल निवासी इस युवक को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने महालक्ष्मी नगर स्थित एक अपार्टमेंट से पकड़ा। उसने गुमराह करने का प्रयास किया और हिंदू नाम बताया लेकिन आइडी मांगने पर असलियत उजागर हो गई।विजय नगर पुलिस इसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।

शेख अरबाज नामक यह युवक पहले टेलीपरफार्मेंस कंपनी में नौकरी करता था, वहीं पर युवती से इसकी दोस्ती हुई थी। हिंदू संगठन के पदाधिकारी मानसिंह राजावत, लक्की, कुलदीप सिंह, ऐश्वर्य शर्मा, सुमित राठौर ने बुधवार को युवती के साथ इसे आपत्तिजनक अवस्था में रंगे हाथ पकड़ लिया। अरबाज ने अपना नाम रमेश जायसवाल बताया था लेकिन आईडी कार्ड मांगने पर पता चला कि उसका नाम शेख अरबाज है और एक कॉल सेंटर में नौकरी करता है।

राजावत के मुताबिक अरबाज लड़कियों को शराब और ड्रग्स की लत लगाकर शोषण करता है। उसके मोबाइल में युवती के आपत्तिजनक फोटो-वीडियो भी मिले हैं। वीडियो कॉल पर भी युवती के आपत्तिजनक अवस्था में स्क्रीन शॉट ले लिए थे। कई युवतियों से भी उसके संबंध हैं।

मोबाइल से मिले लव जिहाद के वीडियो।

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को चिकित्सक नगर स्थित होटल गोल्डन स्काई से भी एक युवक को पकड़ा। वह एक हिंदू लड़की के साथ रुका हुआ था। कार्यकर्ताओं के अनुसार जब वे होटल में पहुंचे तो दोनों शराब पी रहे थे। लड़के से जब नाम पूछा तो उसने अपना नाम राहुल जायसवाल बताया। सख्ती से पूछताछ की तो वास्तविक नाम फहीम अली निवासी भोपाल बताया।

भोपाल से लड़की को लेकर इंदौर आया था।

वह अपने साथ भोपाल निवासी हिंदू लड़की को लेकर आया था। लड़के के मोबाइल में ड्रग्स के वीडियो और ड्रग्स तोलने के तराजू सहित कई वीडियो मिले। वॉट्सएप चैटिंग पर पिस्टल बेचने की भी चैटिंग मिली। होटल के रूम में शराब और बीयर की बोतल, सिगरेट आदि नशे का सामान था।

कई लड़कियों के साथ मिली चैटिंग।

वॉट्सएप में 30 से 40 लड़कियों से चैटिंग मिली, जिनको यह लव जिहाद में फंसाने की बात कर रहा है। हिंदू लड़कियों से चैटिंग में अश्लील बातें करता था। फोटो में एमडी ड्रग्स के केस के बारे में जमानत के पेपर भी मिले हैं। उसे थाना लसूडिया के सुपर्द किया गया है। थाना लसूडिया ने उसे गिरफ्तार कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *