लूटा गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद।
इंदौर : राह चलते युवक से मोबाइल छीनने की घटना का थाना खजराना पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए मोबाइल लूट की वारदातें करते थे। आरोपियों के पास से लूटा हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।
पकड़े गए आरोपियों ने फरियादी योगेंद्र यादव पिता खेमचंद यादव निवासी 124, बालाजी एंक्लेव तलावली चांदा खजराना इंदौर का मोबाइल दिनांक 08.07.2025 की शाम उस समय लूट लिया था जब वह मेरियट होटल के सामने रिंग रोड पर खड़ा होकर मोबाइल चला रहा था। आरोपी बिना नंबर की काले कलर की स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सवार होकर आए और फरियादी का सैमसंग कंपनी का (मॉडल नंबर 21FE) छीनकर खजराना चौराहे की ओर भाग गए थे। आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध क्रमांक 549/25 धारा 304 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपियों के नाम धर्मेंद्र परिहार उम्र 21 साल निवासी देवकी नगर खजराना इंदौर व अंश यादव उम्र 20 साल निवासी सुंदर नगर मालवीय नगर खजराना इंदौर होना बताए गए हैं।