इंदौर : सोमवार को मालवा मिल क्षेत्र स्थित नीलकमल टॉकीज परिसर में आयोजित गोवर्धन पूजा में भाग लेने पहुंचे पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सीएम कमलनाथ की तुलना प्रभु श्रीराम से की। यही नहीं उन्होंने विपक्ष की तुलना असुरों से कर दी।
राम की तरह कमलनाथ ने कांग्रेस का वनवास खत्म किया।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि भगवान राम 14 साल का वनवास काटकर और रावण का विनाश कर अयोध्या लौटे थे। अयोध्या वासियों ने घर- घर दिये जलाकर प्रभु श्रीराम का स्वागत किया था। उसी तर्ज पर सीएम कमलनाथ ने असुरों को हराकर कांग्रेस का 15 साल का वनवास खत्म किया और अयोध्या रूपी मप्र में कांग्रेस की सरकार बनाई। उन्होंने आगे कहा कि मप्र के नवनिर्माण और विकास में हम सभी भागीदार बनें यही संकल्प लेने का आज समय है।
बहरहाल, सीएम कमलनाथ के करीबी होने के नाते मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का उनकी तारीफ में कसीदे गढ़ना तो जायज है पर भगवान श्रीराम से उनकी तुलना करना उचित नहीं कहा जा सकता।