इंदौर : बिजासन रोड स्थित अविनाशी आश्रम अखंड धाम पर 52 वा अखिल भारतीय अखंड वेदांत संत सम्मेलन का आयोजन 12 से 17 दिसंबर तक किया जा रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. चैतन्य स्वरूप के सान्निध्य में होने वाले इस संत सम्मेलन में देशभर से संत- महात्मा शिरकत करेंगे। संत सम्मेलन के दौरान सफाई मित्रों का सम्मान, बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण और साइबर क्राइम की रोकथाम पर व्याख्यान जैसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। सम्मेलन डिस्पोजल और प्लास्टिक से पूर्णतया मुक्त होगा।
ये जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष हरि अग्रवाल, संयोजक देवकृष्ण सांखला, महासचिव दीपक जैन व अन्य पदाधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि संत सम्मेलन का शुभारंभ 12 दिसंबर को दोपहर 3 बजे अंतराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आचार्य जगद्गुरु स्वामी श्री रामदयाल महाराज और शंकराचार्य भानपुरा पीठ स्वामी श्री ज्ञानानंद तीर्थ के के आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता स्वामी श्री परमानंदजी महाराज करेंगे। आयोजकों ने बताया कि 13 दिसंबर को दोपहर 2 से 3 बजे तक संस्था ज्वाला की प्रमुख डॉ. दिव्या गुप्ता के मार्गदर्शन में बेटियों को आत्मरक्षा के गुर कार्यशाला के माध्यम से सिखाए जाएंगे। 14 दिसंबर को शहर को स्वच्छता में 3 बार नम्बर वन बनाने वाले सफाई मित्रों का सम्मान किया जाएगा। 15 दिसंबर को संत- महात्माओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर रखा गया है। 16 दिसंबर को साइबर क्राइम की रोकथाम को लेकर एएसपी प्रशांत चौबे का व्याख्यान होगा। 17 दिसंबर को महाआरती के बाद महाप्रसाद का वितरण होगा। प्रतिदिन संत- महात्मा अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को लाभान्वित करेंगे।
सामाजिक सरोकारों के साथ मनाया जाएगा अखंड वेदांत संत सम्मेलन
Last Updated: December 10, 2019 " 01:14 pm"
Facebook Comments