16 दिसंबर को हनी ट्रैप मामले में पेश होगी चार्जशीट

  
Last Updated:  December 14, 2019 " 04:44 pm"

इंदौर : रसूखदारों, कई नौकरशाहों और नेताओं की नींद उड़ाने वाला बहुचर्चित हनी ट्रैप मामला अब उस मोड़ पर पहुंच गया है जहां ये साफ हो जाएगा कि क्या वाकई पुलिस इस मामले की तह तक गई है या जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गई है।
दरअसल, हनी ट्रैप मामले में 9 दिसंबर को चार्जशीट पेश की जानी थी पर अभियोजन ने समय ले लिया था। उसके बाद 14 दिसंबर की तारीख तय की गई थी। शनिवार को भी अभियोजन की ओर से चार्जशीट दाखिल नहीं की गई। अब सम्भवतः सोमवार 16 दिसंबर को चार्जशीट अदालत में पेश की जाएगी। हनी ट्रैप की सभी आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी जरूर हुई।

हरभजन ने दर्ज करवाए बयान।

इस बीच हनी ट्रैप मामले में फरियादी निगम अधिकारी हरभजन सिंह ने शनिवार को अपने बयान कोर्ट में दर्ज करवाए। उसने आरोपी महिलाओं पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे। यही हरभजनसिंह जीतू सोनी मामले भी फरियादी है।

खुल सकता है जमानत का रास्ता।

विधि विशेषज्ञों की माने तो अदालत में चालान पेश होने के बाद हनी ट्रैप मामले की आरोपी श्वेता विजय, श्वेता स्वप्निल, आरती, मोनिका, बरखा की जमानत का रास्ता खुल सकता है। सभी आरोपी जमानत के लिए अर्जी लगा सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *