इंदौर : भारत और श्रीलंका के बीच 7 जनवरी को होलकर स्टेडियम में होने वाले टी-20 मैच के लिए जनरल कैटेगरी के टिकट 25 दिसंबर से मिलेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक दर्शक www.paytm.com और www.insider.in वेबसाइट पर टिकट बुकिंग कर सकते हैं। जनरल कैटेगरी का सबसे सस्ता टिकट 500 और सबसे महंगा टिकट 4920 रुपए का होगा।इस कैटेगरी के सभी टिकट ऑनलाइन खरीदे जा सकेंगे, जबकि दिव्यांग वर्ग के टिकट काउंटर के माध्यम से बिकेंगे। एक व्यक्ति केवल चार टिकट ही खरीद सकेगा। स्टूडेंट कन्सेशन के 3000 में से अब तक 2350 टिकट बिक चुके हैं।
Facebook Comments