बाकलीवाल सहित सात नेताओं पर लटकी निष्कासन की तलवार

  
Last Updated:  January 27, 2023 " 07:39 pm"

इंदौर : शहर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन के बाहर पुतला दहन और नारेबाजी करने के मामले में पूर्व शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और उनके साथियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें नोटिस जारी कर दस दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

बाकलीवाल सहित सात नेताओं पर लटकी निष्कासन की तलवार।

प्रदेश कांग्रेस की अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर के हस्ताक्षर से जारी इस नोटिस के जरिए विनय बाकलीवाल सहित सात नेताओं से जवाब तलब किया गया है। जवाब देने के लिए उन्हें दस दिन का समय दिया गया है। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर बाकलीवाल व अन्य नेताओं को कांग्रेस से निष्कासित भी किया जा सकता है।

ये था मामला ।

बीती 23 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने 68 जिलाध्यक्षों को बदलकर नई नियुक्तियां कर दी थी। इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल के स्थान पर अरविंद बागड़ी को नया शहर अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इस फेरबदल से गुस्साए बाकलीवाल और उनके समर्थक नेताओं ने बागड़ी का विरोध करते हुए गांधी भवन के सामने उनका पुतला दहन कर नारेबाजी की थी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *