इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने आवश्यक बैंकिंग कार्य के लिए बैंकों को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन अभी काउंटर चालू नहीं किए जाएंगे । वहीं पूरी तरह ठीक हो चुके कोरोना के मरीजों को घर भेजा जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि डॉक्टरों के साथ हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया है कि पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके कोरोना पॉजिटिव रहे मरीजों को सोमवार या मंगलवार से घर भेजना प्रारंभ किया जाएगा।
तबलीगी जमात के 25 लोग किये गए क्वारनटाइन।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि कोरोना पॉजिटिव वहीं आ रहे हैं जो पहले से ही क्वॉरेंटाइन किए गए हैं। तबलीगी जमात के बाद इंदौर आए 25 लोगों को भी क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है ।
निजी क्लीनिक खोलने की अनुमति नहीं।
श्री सिंह ने कहा कि ऑनलाइन आर्डर लेने वाले स्टोर्स को जल्द ही खोल दिया जाएगा। वह घर घर जाकर घरेलू सामान की सप्लाई कर सकेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि टाटपट्टी बाखल में हुई घटना के बाद कई प्रतिष्ठित लोगों के फोन उनके पास आए हैं और सभी ने घटना पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि अब सर्दी खांसी बुखार जैसी बीमारियों की घर-घर स्क्रीनिंग की जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि शहर में अभी कुछ दिनों तक निजी क्लीनिक बिल्कुल नहीं खोले जाएंगे क्योंकि कई देशों में क्लीनिक से ही संक्रमण फैला है।