इंदौर : कोरोना संक्रमण नियंत्रित जरूर हुआ है पर थमा नहीं है। मंगलवार 9 जून को भी 50 से अधिक सैम्पल पॉजिटिव निकले। हालांकि टेस्ट किये गए सैम्पल्स के अनुपात में ये 3 फीसदी से भी कम हैं। मंगलवार को दो मरीजों की मौत भी हुई।
51 नए मरीज मिले, 25 डिस्चार्ज किए गए।
सीएमएचओ कार्यालय से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2520 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे।इनमें से 2215 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। 2101 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 51 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। शेष 63 सैम्पल के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। इन्हें मिलाकर आज दिनांक तक 50 हजार 544 सैम्पल्स की जांच हो चुकी है। इनमें से 3881 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। राहत की बात ये है कि 2591 मरीज कोरोना को परास्त कर घर लौट गए हैं। मंगलवार को भी 25 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।1129 मरीजों का इलाज फिलहाल चल रहा है।
2 और मरीजों की मौत, मृतकों की तादाद बढ़कर 161 हुई।
मंगलवार को कोरोना ने 2 और मरीजों की जान ले ली। इन्हें मिलाकर कोरोना से अब तक 161मरीजों की मौत हो गई है।