इंदौर : नगर निगम ने गुरुवार को दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पहली कार्रवाई सराफा बाजार में हुई, जहां एक अति खतरनाक घोषित मकान को तोड़ा गया। दूसरी कार्रवाई निगम कर्मचारी राहुल झंझोट की हत्या करने वाले जूनी इंदौर के गुंडे गोटू के यहां की गई।
जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम गुंडे गोटू उर्फ प्रहलाद आदिवाल ने निगम कर्मी राहुल झंझोट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी द्वारा 15 दिन पहले भी क्षेत्र में गोली चलाई गई थी। बुधवार को वह साथियों के साथ गवाह के 15 साल के बच्चे को लेकर जा रहा था। विरोध करने पर उसने बच्चे पर गोलियां चलाई जो निगमकर्मी राहुल झांझोट को लगी जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जोन 11 के बीओ अशित खरे ने बताया की निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के आदेश पर नगर निगम की रिमूव्हल टीम ने गुंडे गोटू के रेलवे लाइन के पास किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। आरोपी गोटू पर पूर्व में भी अपराध दर्ज हैं। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
निगमकर्मी के हत्यारे का अवैध निर्माण रिमूवल गैंग ने किया ध्वस्त
Last Updated: June 11, 2020 " 03:49 pm"
Facebook Comments