इंदौर : कोरोना से होनेवाली मृत्यु दर इंदौर में अब गहरी चिंता का विषय बन गई है। इस मामले में हमने मुम्बई को भी पीछे छोड़ दिया है।हमारे यहां कोरोना से मृत्यु दर करीब 5 फीसदी तक पहुंच गई है। जून माह में लगभग रोज ही 4 मरीज कोरोना संक्रमण से दम तोड़ रहे हैं। अब तक मृतक संख्या दो सौ के पार पहुंच गई है।
4 और मौत, 200 के पार पहुंचा आंकड़ा।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार 21 जून को कोरोना संक्रमित 4 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इन्हें मिलाकर अब तक 201 मरीज अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे हैं। मौतों का ये बढ़ता आंकड़ा चिकित्सा इन्तजामों पर भी सवाल खड़े कर रहा है।
44 नए मरीज मिले, तीन फीसदी से ऊपर पहुंचा आंकड़ा।
रविवार को 1867 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे, 1404 सैम्पलों की जांच की गई। 1355 सैम्पल निगेटिव पाए गए। 44 नए पॉजिटिव मरीज मिले। 5 मरीज रिपीट पॉजिटिव पाए गए। जून माह में करीब दो हफ्ते बाद संक्रमित मरीजों का औसत 3 फीसदी के ऊपर गया है।
आज दिनांक की बात करें तो कुल 72 हजार 801 सैम्पलों की जांच की गई है। 4373 अब तक संक्रमित पाए गए है।
50 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौटे।
रविवार को 50 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली। इन्हें मिलाकर अबतक 3235 मरीज कोरोना को शिकस्त देने में कामयाब हुए हैं। 937 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।