बागी तेवर अपनाए शेखावत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें..!

  
Last Updated:  June 28, 2020 " 04:32 pm"

भोपाल : बदनावर की सियासत में कैलाश विजयवर्गीय के दखल से नाराज भंवर सिंह शेखावत की मुश्किलें, विजयवर्गीय को निशाने पर लेने से बढ़ गई हैं। बीजेपी का प्रदेश संगठन कैलाश विजयवर्गीय के समर्थन में आगे आया है।

संगठन ने सौंपी है विजयवर्गीय को जिम्मेदारी।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि
कैलाश जी को संगठन ने उपचुनाव तैयारी की जिम्मेदारी दी है। मालवा की सभी 5 सीटों पर कैलाश विजयवर्गीय को फोकस करने को कहा गया है।

अग्रवाल को संगठन की सहमति से पार्टी में शामिल किया गया।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुताबिक बदनावर में बागी नेता राजेश अग्रवाल को संगठन की सहमति के बाद भाजपा में शामिल किया गया है।

शेखावत को किया तलब।

ये भी पता चला है कि बीजेपी प्रदेश संगठन भंवरसिंह शेखावत के बागी तेवरों से नाराज हैं। उसने इस सिलसिले में शेखावत को तलब कर सफाई भी मांगी है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश संगठन की नाराजगी को देखते हुए भंवरसिंह शेखावत अपने तेवर नरम करते हैं या फिर बागी तेवर बरकरार रखते हुए पार्टी से इतर रुख अपनाते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *