रालामंडल क्षेत्र कंटेन्मेंट एरिया घोषित, आवागमन पर लगा प्रतिबन्ध

  
Last Updated:  July 8, 2020 " 03:51 am"

इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने रालामंडल क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है। यह कंटेनमेंट क्षेत्र, कोविड पॉजिटिव पाए गए मामलों के आधार पर घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में अपर कलेक्टर अभय बेडेकर इंसिडेंट कमांडर के रूप में कार्य करेंगे। उनके साथ डिप्टी कलेक्टर मुनीश सिकरवार, सीएसपी आजाद नगर सुरेंद्र सिंह तोमर और नगर निगम के अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा को नियुक्त किया गया है।
कोरोना वायरस की रोकथाम के के लिए घोषित कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विशेष रैपिड रिस्पांस टीम और मेडिकल मोबाइल यूनिट की व्यवस्था की गई है। इस क्षेत्र में फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता एलएचवी, एएनएम, आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एमपीडब्ल्यू-टीवी एचव्ही सुपरवाइजर
टीमवाइज प्रतिदिन घरों का भ्रमण कर निर्धारित प्रोफार्मा में जानकारी लेंगी। समस्त टीम कोविड-19 संदिग्ध प्रकरण की मॉनिटरिंग करेगी तथा संभावित लक्षण जैसे बुखार,खांसी, गले में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ के लक्षण दिखने पर आरआरटी टीम को सूचना देंगी। उल्लेखनीय है कि समस्त कोविड-19 संक्रमण मामलों के परिजन एवं निकट संपर्क को क्वारंटाइन करना अति आवश्यक है, जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्रवाई कर संदिग्ध संक्रमित की कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए समस्त संबंधितों से अनिवार्यतः संपर्क कर, उन्हें भी क्वॉरेंटाइन किया जाता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *