मां कहती है, गंगा मैया सबकी मैया होती है..
कवि एवं गीतकार अमन अक्षर ने अभिनव कला समाज में किया एकल काव्य पाठ, रामगीत सुन कर झुम उठे श्रोता। इंदौर : रामगीत से देश भर में नाम कमाने वाले युवा कवि अमन अक्षर ने रविवार को अभिनव कला समाज में गीतों की महफिल सजाई। अमन की एकल काव्य पाठ की श्रृंखला मध्यप्रदेश और राजस्थान के प्रमुख शहर ग्वालियर, सागर, भोपाल, जयपुर से होते हुए इंदौर पहुंची। कार्यक्रम में श्रोताओं का अभूतपूर्व प्रतिसाद अमन अक्षर को मिला। आॅडियंस शुरू से और पढ़े