ब्रजेश बागोरा नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए रेफरी नियुक्त
अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया ने की नियुक्ति। 24 मार्च से अहिल्या नगर महाराष्ट्र में खेली जाएगी नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप। इंदौर : अमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ब्रजेश बागोरा को 21 से 24 मार्च तक महाराष्ट्र के अहिल्या नगर (पूर्व अहमद नगर) में आयोजित 70वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में खेले जाने वाले कबड्डी मुकाबलों के लिए रेफरी/अम्पायर नियुक्त किया है। बागोरा पिछले कई वर्षों से कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से रेफरी/अम्पायर नियुक्त किए जाते रहे हैं। और पढ़े