स्कूल बस से छात्रा के गिरने का कलेक्टर ने लिया संज्ञान, बस का फिटनेस किया निरस्त
बस परमिट तथा चालक का ड्रायविंग लायसेंस भी किया निलंबित। कलेक्टर द्वारा कॉलेज प्रबंधन को जारी किया जा रहा है नोटिस। इंदौर : सोमवार को क्वीन्स कॉलेज खण्डवा रोड, इन्दौर की चलती बस से एक छात्रा के गिरने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर इलैया राजा टी ने बस का फिटनेस निरस्त करने के साथ उसका परमिट और ड्राइवर का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया है। क्वींस कॉलेज प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया जा और पढ़े