गुड़ीपड़वा पर अश्विनी भिड़े देशपांडे पेश करेंगी ‘राग रामायण’
इन्दौर : सानंद न्यास के उपक्रम फुलोरा के अंतर्गत आगामी 9 अप्रैल 2024 को ‘गुढीपडवा उत्सव’ मनाया जाएगा। इसमें प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका विदुषी डॉ. अश्विनी भिड़े देशपांडे अपने साथी कलाकारों के साथ ‘रागरामायण’ की प्रस्तुति दे. अ. वि. वि. के खंडवा रोड, इंदौर स्थित सभागार में शाम 6.30 बजे से देंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक ऑफ महाराष्ट्र के जोनल मैनेजर एम.सत्यनारायण के मुख्य आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिए निःशुल्क एवं खुला है। सानंद न्यास के अध्यक्ष और पढ़े