नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में पेश होगी भारतीय विरासत की बानगी
21 सितंबर से प्रस्तुत किया जाएगा द ग्रेट इंडियन म्यूज़िकल: सिविलाइज़ेशन टू नेशन’ । मुंबई : नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के ग्रैंड थिएटर ने अपनी लॉन्चिंग के साथ ही देश और मुंबई को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय थिएटर शो दिए हैं। इनमें शामिल हैं दुनिया के सबसे बेहतरीन शो जैसे ब्रॉडवे म्यूज़िकल “द साउंड ऑफ़ म्यूज़िक”, सदाबहार ब्रॉडवे शो “वेस्ट साइड स्टोरी” और देश की प्रतिभा को दर्शाते शानदार शो जैसे “चारचौघी”, “माधुरी दीक्षित” और हाल का म्यूज़िकल कॉन्सर्ट और पढ़े