कला स्तंभ के बैनर तले 13 जनवरी से आयोजित होगा कला महोत्सव
गांधी हॉल परिसर में पतंगों से बनाई जाएगी प्रभु श्रीराम की वृहद प्रतिकृति। सैकड़ों कलाकार करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन। इंदौर : कला,साहित्य और संस्कृति के संवर्धन एवं कलाकारों को मंच देने के उद्देश्य से आगामी 13, 14 एवं 15 जनवरी 2024 को गांधी हॉल में कला, संस्कृति, साहित्य और संगीत का अद्भुत समागम मध्यप्रदेश कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। पतंगों से बनेगी प्रभु श्रीराम की प्रतिकृति। महोत्सव की आयोजक संस्था कला स्तंभ के निदेशक पुष्कर सोनी और पढ़े