महिला दिवस के उपलक्ष्य में नाटक ‘पिंक इज द न्यू ब्लैक’ का मंचन 9 मार्च को
इंदौर : शहर के मैराकि ग्रुप द्वारा वूमंस डे के मौके पर वूमंस बेस्ड नाटक ‘पिंक इज द न्यू ब्लैक’ का आयोजन किया जा रहा है। ग्रुप की प्रेसिडेंट स्निग्धा जैन ने बताया की यह नाटक महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा किया जाएगा जिसमें सिर्फ महिलाएं ही शामिल हो पाएंगी। उन्होंने बताया कि शनिवार, 9 मार्च को अभय प्रशाल स्थित लाभ मंडपम ऑडिटोरियम में दोपहर 03 बजे से यह नाटक मंचित होगा। मुंबई की नाटक मंडली द्वारा पेश किए जाने और पढ़े