छत्रपति शिवाजी के जीवन पर आधारित नाटक श्रीमान योगी की दमदार प्रस्तुति
इंदौर : यूसीसी ऑडिटोरियम में चल रही 18 वीं सानंद मराठी नाटक स्पर्धा में शुक्रवार को लेखक रणजीत देसाई के नाटक श्रीमान योगी का सुनील गणेश मतकर के निर्देशन में प्रभावी मंचन किया गया। यह नाटक अहिल्या नाट्य मंडल के कलाकारों ने इसे पेश किया। इस संस्था की स्थापना होलकर इतिहास के मर्मज्ञ माने जाने वाले रंगकर्मी स्वर्गीय गणेश मतकर ने की थी। श्रीमान योगी नाटक छत्रपति शिवाजी महाराज के पारिवारिक जीवन पर आधारित है। इसे मंच पर उसकी भव्यता और पढ़े