उड़ीसा के गोटीपुआ, महाराष्ट्र की लावणी और गुजरात के सिद्धि धमाल ने मचाई धमाल
शिल्प मेला में उमड़ रही खरीददारों की भीड़। कार्यशाला में ट्राइबल ज्वेलरी बनाना सिखाया गया। इंदौर : जैसे – जैसे दिन बीत रहे हैं, मालवा उत्सव में उत्सवी माहौल परवान चढ़ रहा है। शनिवार को तो लालबाग में चल रहे मालवा उत्सव में भारी भीड़ उमड़ी। लोकनृत्य की प्रस्तुतियों को देखने लोग लालयित नजर आए। उड़ीसा की प्रस्तुति गोटीपुआ ने तो दर्शकों को चकित कर दिया। इस नृत्य में शरीर को जिधर चाहों उधर मोडने और जैसा चाहें वैसा घुमाने और पढ़े