वीर सावरकर के देश की आजादी में योगदान को कमतर आंकने की कोशिश की गई – पार्थ
इंदौर : वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी से लेकर तमाम कांग्रेसी नेता अकसर बयानबाजी करते रहते हैं। अक्सर ये आरोप लगाया जाता है की सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। उन्हें लेकर कई भ्रांतियां भी फैलाई जाती है। ऐसे में सानंद न्यास ने हाल ही में अपने अनुउपक्रम फुलोरा के तहत इतिहास के गहरे अभ्यासक ,चिंतक और लेखक पार्थ बावस्कर का ‘साहसी सावरकर’ विषय पर दो दिवसीय व्याख्यान कार्यक्रम जाल सभागृह में आयोजित किया। युवा पार्थ क्रांतिकारियों पर और पढ़े