इंदौर – अहमदाबाद हाइवे पर भीषण दुर्घटना में कार सवार 08 लोगों की मौत, एक घायल
खड़े डंपर में जा घुसी थी कार, गुना जिले के निवासी थे सभी मृतक। इंदौर : बेटमा के समीप इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर दर्दनाक हादसे में कार सवार 08 लोगों की मौत हो गई। बताया जाता है कि एक MP 43 BD 1005 नंबर की तेज रफ्तार कार रोड पर खड़े डंपर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार 08 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जाता है कि डंपर रेती से भरा हुआ था और पढ़े