इंदौर में 12 जून को होगा सितारा- ए – दंगल, देशभर के पहलवान करेंगे शिरकत
इंदौर : भाजपा खेल प्रकोष्ठ, इंदौर के बैनर तले ‘सितारा – ए – इंदौर’ दंगल का आयोजन 12 जून 2022 को छोटा नेहरू स्टेडियम में किया जा रहा है। इस दंगल में मप्र, यूपी, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान आदि राज्यों से पहलवान भाग लेने आ रहे हैं।भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रवण मिश्रा ने बताया कि कुश्ती कला को प्रोत्साहन देने के लिए आयोजित इस दंगल में विजेता पहलवानों को आकर्षक इनामों से नवाजा जाएगा। दंगल की तैयारियां और पढ़े