भारतीय बैडमिंटन टीम ने थॉमस कप जीतकर रचा इतिहास
♦️धर्मेश यशलहा♦️ भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने 15 मई 2022 को विश्व थामस कप टीम फाइनल्स स्पर्धा जीत कर इतिहास रच दिया। जिस तरह 1983 में भारत ने क्रिकेट का विश्व कप जीता, वैसे ही अब बैडमिंटन का विश्व कप, थामस कप पहली बार जीत कर खिलाड़ियों ने बैडमिंटन में भारत को नई ऊंचाई दी है।यह भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन टीम है यह हमने पहले ही कह दिया था, हमारे सभी पुराने सितारे बैडमिंटन खिलाड़ियों का और पढ़े