घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जीतनेवाली सुदीप्ति का टीपीए व सीए इंदौर ने किया सम्मान
सुदीप्ति ने चीन में चल रहे एशियन गेम्स में घुड़सवारी में जीता स्वर्ण पदक। इंदौर की बेटी है सुदीप्ति हजेला। इंदौर : टीपीए एवं सीए शाखा इंदौर द्वारा चायना में हाल ही में संपन्न हुई एशियन गेम्स घुड़सवारी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली इंदौर की बिटिया सुदिप्ति हज़ेला का इंदौर आगमन पर अभिनंदन किया गया। 41 वर्षों बाद घुड़सवारी में भारत को गोल्ड मेडल मिला है। ओलंपिक में स्वर्ण जीतना अगला लक्ष्य। अपने सम्मान के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते और पढ़े