गुरू पूर्णिमा पर वेंकटेश मंदिर में पौधा वितरण कर दिया गया हरियाली बचाओ का संदेश
नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी श्री विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज का श्रद्धालुओं ने किया चरण पूजन। 14 घंटे तक चला चरण पूजन का सिलसिला। दूध व केशर जल से किया गुरु देव का चरण अभिषेक। स्वामीजी महाराज ने ऑनलाइन टेक्नालॉजी से देश भर के भक्तों को दिया आशीर्वाद। इंदौर : छत्रीबाग स्थित श्री लक्ष्मी – वेंकटेश देवस्थान में मंगल हो, मंगल हो श्री स्वामीजी का मंगल हो के जयकारे के साथ दूध,केशर,जल से अभिषेक कर चन्दन और पुष्प अर्पण कर हजारों भक्तों ने नागोरिया और पढ़े