विद्याधाम में 10 क्विंटल फूलों से सजा पुष्प बंगला
निहारने उमड़ पड़ा श्रद्धा और भक्ति का सैलाब। ललिताम्बा महायज्ञ की पूर्णाहुति। 108 दीपों से हुई महाआरती। 9 दिवसीय वार्षिकोत्सव का समापन। इंदौर : विमानतल मार्ग स्थित श्री विद्याधाम पर रविवार शाम विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार की मंगलध्वनि के बीच मां ललिता महात्रिपुर सुंदरी को तेरह किस्म के सात क्विंटल फूलों से श्रृंगारित पुष्प बंगले में निहारने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर के सामने महिलाओं द्वारा भजनों की प्रस्तुतियों के बीच सुर-ताल पर थिरकते श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों और पढ़े