ज्योतिष और वास्तु के विभिन्न आयामों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में डाला गया प्रकाश
सर्द हवाओ के बीच इंदौर के संस्कृत कॉलेज में सैकड़ों ज्योतिष और वास्तुविदों का रहा जमावड़ा। वेद रिचा, मानस की चौपाई और संस्कृत श्लोक से माहौल बना आनंद मय। विभिन्न यूनिवर्सिटीज के प्राध्यापक व स्कॉलर ने रिसर्च पेपर मे गंभीर विषयों पर किया मंथन। इन्दौर : आजकल हमारे हर पर्व की दो तिथियां बताई जाने से भ्रम की स्थिति पैदा होती है, हमें चाहिए की सनातन धर्म के तमाम विद्वानों को एक जाजम पर बिठाकर एक कैलेंडर तैयार करें, जिसमें और पढ़े