अखंड धाम आश्रम में अमृतमय प्रवचनों का सिलसिला जारी
इन्दौर : अखंड धाम आश्रम इन्दौर में चल रहे 56 वे अखिल भारतीय वेदांत सम्मेलन के पांचवे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जगद्गुरु शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामीश्री ज्ञानानंद महाराज मौजूद रहे। विशेष अतिथि पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतनस्वरू महाराज अखंडधाम इन्दौर थे। इस मौके पर महंत रामचरणदास महाराज हंसदास मठ, भीलवाड़ा राजस्थान से आई साध्वी पदमा भागवताचार्य, स्वामी देवस्वरूप महाराज रतलाम आदि ने अपनी अमृत रूपी वाणी से वेदांत को परिभाषित कर सनातन धर्म के महत्व को बताया। सांसद और पढ़े