गीता आत्मा को शुद्ध करने का वैचारिक यज्ञ है : स्वामी रामदयाल महाराज
गीता भवन में चल रहे 66वें अ.भा. गीता जयंती महोत्सव में संतों के आशीर्वचन का दौर जारी। जगदगुरू गोस्वामी वल्लभाचार्य महाराज मंगलवार को आएंगे। इंदौर : परमात्मा हमारी मदद के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। संसार के सारे संबंधों को एक तरफ रखकर हम केवल परमात्मा के साथ ही अपना मजबूत रिश्ता जोड़ लें तो जीवन धन्य हो जाएगा। गीता आत्मा को शुद्ध करने का वैचारिक यज्ञ है। हम नए वर्ष और जन्मदिन मनाने के नाम पर जो कुछ और पढ़े