जीएसटी कानून में क्रेडिट लेने वाले पर ही सारी शर्तें थोपना अनुचित
इंदौर : जीएसटी के तहत रिफंड, रिटर्न फाइलिंग, इनपुट टैक्स क्रेडिट, कर के भुगतान जैसे कई विषयों पर आ रही परेशानियों पर चर्चा एवं उसके निदान के लिए टैक्स प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन एवं इंदौर सीए शाखा द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में सीए सुनील खंडेलवाल एवं सीए कृष्ण गर्ग ने करदाताओं को जीएसटी में आ रही परेशानियों पर अपने विचार व्यक्त किए। करदाता द्वारा ली गयी इनपुट टैक्स क्रेडिट के GSTR 2A से मिलान नहीं होने पर विभाग द्वारा और पढ़े