इंदौर में निर्मित फ़िल्म ‘राज डर का’ का टीज़र रिलीज
इंदौर : मकर संक्रांति के अवसर पर किरण फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म “राज़ डर का” का टीजर रिलीज किया गया। फ़िल्म के प्रोड्यूसर लोकेश शर्मा व प्रमोद जैन हैं। इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है लखन गौड़ ने | फिल्म में मुख्य भूमिका में अयान कपूर ,जागृति शेल्के, प्रवीण पुरोहित, पायल राठौड़, आकाशमणि शिवहरे व संतोष पाल हैं। इसमें सभी कलाकार इंदौर व मध्य-प्रदेश के अलग-अलग जगहों से हैं। कुछ कलाकारों को मुंबई और पढ़े