05 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 3rd OCTOBER
मोलेस्टेशन की घटनाओं को लेकर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करती है यह फिल्म। इंदौर : “मोलेस्टेशन ही रेप की शुरुआत है” जैसे डायलॉग से सजी फिल्म ”3rd OCTOBER” थिएटर्स में 29 मार्च 2024 को रिलीज होने जा रही थी लेकिन तकनीकी कारणों और शो टाइमिंग सही ना मिलने कि वजह से फिल्म को अब 5 अप्रैल 2024 को रिलीज किया जाएगा। मोलेस्टेशन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनी ये फिल्म समाज के कई पहलुओं को दर्शाती है। फिल्म मोलेस्टेशन और पढ़े