दुआ कलावीथिका में नवोदित कलाकारों ने सजाया कला संसार
इंदौर: मालवा का दिल इंदौर सिर्फ खानपान के लिए ही मशहूर नहीं है। ये शहर केवल मप्र की कारोबारी राजधानी नहीं है। ये शहर रचनाकारों, गायकों, चित्रकारों, अदाकारों और संस्कृतिकर्मियों का शहर भी है। डिजिटल युग में जीते हुए युवा हाथों में मोबाइल के साथ कूँची थामकर सृजनकर्म को अंजाम देना भी जानते हैं। बेशक उनके पास अनुभव की पूंजी नहीं है, दक्षता नहीं है। पर सपनों को साकार करने का हौसला जरूर है। इसी बात का अहसास कराती है और पढ़े