बाल नाट्य महोत्सव की रंगारंग शुरुआत
इंदौर:मुक्त संवाद के बैनर तले आयोजित हिन्दी व मराठी बाल रंगकर्म पर केंद्रित प्रदेश के सबसे बडे तीन दिवसीय हिन्दी व मराठी बाल नाट्य महोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया। बृहन्महाराष्ट्र मंडल के कार्याध्यक्ष मिलिन्द महाजन एवं शिक्षाविद सिद्धार्थ सिंह इस दौरान विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहे। ए बी रोड राऊ स्थित एमराल्ड हाईट्स स्कूल के सभागृह में आयोजित बाल नाट्य महोत्सव में पहले दिन बाल कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए बडी संख्या में और पढ़े