HHMD उपकरण के जरिए चेकिंग का आईजी ने लिया जायजा

  
Last Updated:  May 29, 2020 " 06:46 pm"

इंदौर : आईजी विवेक शर्मा शुक्रवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित मूसाखेड़ी चैकिंग प्वाइंट पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस द्वारा डंडे पर *HHMD(HAND HELD METAL DETECTOR)* उपकरण बांधकर की जा रही चैकिंग का निरीक्षण किया ।
आईजी विवेक शर्मा ने बताया कि शहर में पिछले दिनों चाकूबाजी की घटनाएं हुई थी। कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की सही तरीके से फिजिकल चैकिंग नहीं हो पा रही है , इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा नवाचार किया गया है जिसमें डंडे के ऊपर एचएचएमडी उपकरण लगाकर बदमाशों की चेकिंग की जाएगी, ताकि अगर उनके पास चाकू, छुरा आदि कोई हथियार या अन्य खतरनाक मैटालिक ऑब्जेक्ट पाया जाता है तो वह दूर से ही डिटेक्ट हो जाएगा ।
इस तरह के 35 एचएचएमडी उपकरण शहर के विभिन्न थानों को दिए गए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *