जॉब दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज

  
Last Updated:  July 30, 2020 " 11:13 am"

इंदौर : प्रायः यह देखने मे आ रहा है कि ठगी करने वाले तत्व लुभावने प्रलोभन देकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं। इसी अनुक्रम में ऑनलाइन जॉब सर्च करते समय shine.com, naukri.com जैसी विभिन्न वेबसाइट के माध्यम से अथवा फ़ोन कॉल, मैसेज और विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को जॉब उपलब्ध कराने के नाम पर कुछ अंतर्राज्यीय सक्रिय गिरोह युवाओं को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
आवेदकगण 01- तपन कुमार,02-रंजू राठौर 03- धर्मेन्द्र लोखंडे, 04- मोनिका खिलरानी,05- आरती राव, 06- सुमित रायपुरीया 07- दीपक पवार, 08- रजनीश कुमार, 09-ललन शर्मा के साथ जॉब के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर उनके द्वारा शिकायतें दर्ज कराई गईं थीं। शिकायतों की जाँच क्राइम ब्रांच में पदस्थ अधिकारियों द्वारा की गईं। इस दौरान पाया गया की स्वयं को नौकरी डॉट कॉम, शाइन डॉट कॉम आदि नौकरी प्रदाता कंपनियों का कर्मचारी, प्रतिनिधि बताते हुए बदमाशों ने आवेदकों को विभिन्न नियमों का हवाला देकर पहले रिज्यूम ऑनलाइन प्राप्त किये, बाद में आवेदक गणों को जॉब दिलाने का विश्वास दिलाकर उनसे विभिन्न प्रकार के शुल्क जैसे पंजीयन , ऑनलाइन इंटरव्यू, फ़ाइल चार्ज, accommodation advance आदि के नाम पर विभिन्न बैक खातो एवं ईं-वॉलेटस में राशि जमा करवाकर आवेदकों के साथ 43 लाख रूपये से अधिक राशि की ठगी की गई है।

जॉब दिलाने के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले ऐसे 29 आरोपियों, के विरुद्ध क्राइम ब्रान्च इंदौर थाने में अपराध क्रमांक 08/20 धारा 406, 420, भादवी 43, 66 आई टी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *