सर्वब्राह्मण समाज का अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन परिचय सम्मेलन प्रारम्भ

  
Last Updated:  August 12, 2020 " 07:17 pm"

इन्दौर : सर्व ब्राम्हण समाज के युवक-युवतियों का अंतर्राष्ट्रीय आॅनलाईन परिचय सम्मेलन बुधवार से प्रारंभ हुआ। ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन का शुभारंभ लंदन व इंदौर में दीप प्रज्जवलन के साथ आमंत्रित अतिथियों ने किया।
समिति के प्रमुख संयोजक पं. अनमोल तिवारी एवं पं. आशुतोष दुबे ने बताया कि सम्मेलन के लिए करीब 6 हजार उच्च शिक्षित प्रत्याशियों की प्रविष्ठियां प्राप्त हुई हैं। ये सभी प्रत्याशी गुरूवार 13 अगस्त से मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबसाइट के माध्यम से अपने लिए श्रेष्ठ जीवनसाथी का चयन करेंगे। पहले दिन 13 को इंजीनियर प्रत्याशी आएंगे। सम्मेलन में 1650 इंजीनियर, 1200 एमबीए एवं बीबीए, 780 सीए एवं सीएस, 200 डाॅक्टर्स, एक हजार व्यवसायी के अलावा 300 तलाकशुदा प्रत्याशी भी शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन में देश के लगभग सभी राज्यों के सभी वर्ग के ब्राम्हणों के अलावा कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन एवं सिंगापुर में कार्यरत 190 एनआरआई प्रत्याशी भी भाग ले रहे हैं। सम्मेलन की मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबसाइट पर इन सभी प्रत्याशियों के सचित्र विवरण दिए गए हैं जिन्हें एक क्लिक के माध्यम से चंद मिनटों में सर्च कर उन्हें वहीं से विवाह प्रस्ताव के संदेश या उनसे अन्य वांछित जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। सम्मेलन में कश्मीरी ब्राम्हण, कान्यकुब्ज एवं देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले सर्व ब्राम्हण समाज के उत्तर भारतीय, महाराष्ट्रीयन, बंगाली, गुजराती, राजस्थानी, मालवीय एवं विदेशों में रहने वाले सभी ब्राम्हण परिवारों के प्रत्याशियों को आमंत्रित किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *