इंदौर : कलेक्टर मनीष सिंह ने साफ कर दिया है कि किसी भी धर्मस्थल को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ईद पर भी कोई मस्जिद नहीं खुलेगी। जो भी इस बारे में अफवाह फैलाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसका सख्ती के साथ पालन करवाया जाएगा।
अप्रैल जैसे हालात दुबारा नहीं बनने देंगे।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि अप्रैल माह में जिसतरह कोरोना महामारी को लेकर हालात बने थे, उसकी पुनरावृत्ति किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। जिसतरह की सख्ती अभी की गई है, उसीतरह लॉकडाउन 4 का भी अनुपालन करवाया जाएगा। इसमें किसीतरह की ढील नहीं दी जाएगी।
Facebook Comments