नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने मुंडका अग्निकांड मामले में एफआईआर दर्ज कर कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बिल्डिंग का मालिक फरार है। इस अग्निकांड में 27 लोगों की मौत हो गई थी।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार शाम जब आग लगी तब ज्यादातर लोग दूसरी मंजिल पर मौजूद थे। आग सबसे पहले पहली मंजिल पर लगी। पहली मंजिल पर सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी का दफ्तर है।कंपनी के गिरफ्तार किए गए मालिकों की पहचान हरीश गोयल और वरुण गोयल के रूप में हुई है।
बिल्डिंग मालिक फरार।
इस बीच, टॉप फ्लोर पर रहने वाला बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा फरार हो गया है। पुलिस यह जानने में जुटी है, कि घटना के वक्त वह इमारत में मौजूद था या नहीं। बताया जाता है कि एनडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Facebook Comments