योग कर स्वस्थ भारत का दिया संदेश।
इंदौर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर के सभी मंडलों व बूथ स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें स्थानीय रहवासियों सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, नगर पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
पुष्यमित्र भार्गव ने भी लेंटर्न चौराहा स्थित आरोग्य भारती में आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होकर योग किया।
योग से रोगों से बचाव में मदद मिलती है।
श्री भार्गव ने कहा कि योग को हमें दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। योग हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी है। योग के माध्यम से बड़े से बड़े रोगों से बचाव में सहायता मिलती है।
विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अटलबिहारी वाजपेयी मंडल में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
Facebook Comments