पाकिस्तान से कनेक्शन भी हुआ उजागर।
इंदौर : क्राइम ब्रांच ने भंवरकुआ थाना क्षेत्र की 401, साई राम प्लाजा बिल्डिंग में अवैध रूप से संचालित एस्कॉर्ट सर्विस पर कार्रवाई करते हुए मैनेजर सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कियाहै।
आरोपियों द्वारा Argalon Technologies Pvt. Ltd. कंपनी के नाम से वेबसाइट के जरिए एस्कॉर्ट सर्विस का संचालन किया जा रहा था।
इसमें ये आरोपी www.harlothub.com, www.bedpage.co.uk, ibackpage.com, ebackpage.com आदि वेबसाइट को पाकिस्तान में रखकर, रिमोटली ऑपरेट करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों की महिलाओं की अश्लील आकर्षक प्रोफाइल बनाने, प्रोटीट्यूशन एवं Escorts सर्विस संबंधित कार्य करते थे।
ये हैं पकड़े गए आरोपी।
पकड़े गए आरोपियों के नाम मैनेजर 1.संतोष सोलंकी पिता देवी सिंह सोलंकी निवासी– 09,प्राइम पार्क लिंबोदी तेजाजी नगर इंदौर, 2. पुष्पेंद्र ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह निवासी–22, गंगा नगर देवास 3. कुंदन सिंह सिन्हा पिता भगवान सिंह निवासी–270,प्लेटटिनम पैराडाइज इंदौर, 4.मानेंद्र सिंह पटेल पिता बादाम सिंह निवासी– विसी12 ट्रेजर विहार बिजलपुर इंदौर, 5.पवन गोस्वामी पिता रामबन निवासी–184 प्लेटिनम पैराडाइज इंदौर, 6.अमेय माइंदे पिता मिलिंद निवासी– 13बी तेजपुर गड़बड़ी राजेंद्र नगर इंदौर, 7. कृष्णपाल सिंह पिता महेंद्र प्रताप सिंह निवासी– 1014 स्कीम नंबर 51 संगम नगर इंदौर, 8.जितेंद्र जैन पिता राजेंद्र जैन निवासी– 371 स्कीम न.54 विजय नगर इंदौर होना बताए गए हैं।
डॉलर व बिटकॉइन में लेते थे शुल्क।
आरोपियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के कई शहरों के लिंक्स बना रखे हैं जिस पर प्रॉस्टिट्यूशन एवं Escorts सर्विस देने के लिए संबंधितों द्वारा अश्लील आकर्षक फोटो, उम्र व संपर्क नंबर सहित प्रोफाइल बनाए जाते हैं। इसके लिए वेबसाइट द्वारा उनसे शुल्क, डॉलर एवं बिटकॉइन में लिया जाता था।
पाकिस्तान कनेक्शन भी आया सामने।
यह भी सामने आया है की वेबसाइट्स को पाकिस्तान में रखा गया है। रिमोट तरीके से उसको मेंटेन एवं डेवलप किया जाता था।
आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 67, 67A, 85 आईटी एक्ट एवं 292, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।