अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तीन आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: May 22, 2023 " 09:00 pm"
डेढ़ लाख रुपए मूल्य की ब्राउन शुगर जब्त।
इंदौर : नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करने वाले 03 आरोपी पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियो के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकर बरामद की गई। आरोपी शातिर बदमाश होकर अपनी असली पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देते थे।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियो से अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतो के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है।