आजीवन सहयोग निधि को लेकर बीजेपी ग्रामीण मण्डलों की बैठकें सम्पन्न

  
Last Updated:  February 7, 2021 " 04:25 am"

इंदौर : भाजपा ग्रामीण में आजीवन सहयोग निधि संग्रहण अभियान की देपालपुर विधानसभा के मंडलों की बैठकें शनिवार को बुलाई गईं।
देपालपुर विधानसभा के गुरूनानक मंडल बेटमा, चौबीस अवतार मंडल देपालपुर, धन्नालाल पटेल मंडल गौतमपूरा एवं सांवेर विधानसभा के मां अहिल्या मंडल पालिया की बैठकें भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर प्रारम्भ हुई। बैठक में समस्त मंडल पदाधिकारी, ग्राम पंचायत सरपंच, जनप्रतिनिधि, मतदान केन्द्र प्रभारी सम्मिलित हुए।
जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने कहा कि हम सब कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि 11 फरवरी को एकात्म मानववाद के प्रणेता प.दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है। आजीवन सहयोग निधि संग्रहण अभियान में जिले के सभी बूथ केंद्रों में कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह कर अपनी अहम भूमिका निभाना है। संगठन के प्रति तन-मन-धन का समर्पण करने यह संस्कार हमें अवश्य करना चाहिए, जिससे संगठन का अर्थ तंत्र भी मजबूत होता है तथा जनसामान्य में यह संदेश जाता है कि हमारा संगठन समर्पण और अर्थ के लिये किसी व्यक्ति विशेष पर आधारित ना होकर संगठन पर निर्भर होता है।
संगठन की विचारधारा पर पार्टी का कार्यकर्ता काम करता है हमारा संगठन पूंजीपतियो के आधार पर नही बल्कि पार्टी के समर्पित भाव से काम करने बाले कार्यकर्तों के परिश्रम से चलता है। इस वर्ष हमारे जिले ने निश्चित किया है कि हमारा लक्ष्य 76 लाख रूपये जो प्रदेश नेतृत्व ने तय किया है, इस लक्ष्य को हम 11 फरवरी को समर्पण राशि जिला कार्यालय पर जमा कराकर हासिल कर लेंगे।
इस अवसर पर चन्द्रसिंहजी, चेतन भावसार, ओमप्रकाश मंडलोई, लक्ष्मीनारायण आंजना सहित सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने मंडलों में 10-10 हजार रूपये समर्पण निधि देकर अभियान की शुरूआत की।
बैठक में गौपालसिंह चौधरी, प्रेमनारायण पटेल, उमरावसिंह मौर्य, घनश्याम नारोलिया, रामस्वरूप गेहलोद, गुमानसिंह पंवार, चिन्टू वर्मा, भारतसिंह आंजना, महेन्द्र ठाकुर, नरेन्द्र मल्हार, मलखानसिंह पंवार, मोहनसिंह कछावा, बब्बी दरबार, देवकरण पटेल, अंतर दयाल, राजू जाट, जितेन्द्र आंजना, विशाल राठी, महेश गांधी, दिनेश चौधरी, निलेश उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *