इंदौर : अलग – अलग चिकित्सा पद्धतियों के महाविद्यालयों द्वारा तीन दिवसीय शिविर ग्राम मानपुर,ज़िला इंदौर में किया गया है।शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। शिविर में एमबीबीएस,बीएएमएस,डेंटल चिकित्सा प्रणाली के 70 छात्र – छात्राएं भागीदार बनें हैं, इनमें एमजीएम के 15, अष्टांग के 35, इंडेक्स के 5, एलएनसीटी के 5, अरविंदो के 3 और शुभदीप के 2 छात्र शामिल हैं। शिविर काज संचालन इंदौर के 15 चिकित्सकों की टोली द्वारा विद्यार्थियों के साथ मानपुर और उसके समीपस्थ आदिवासी बहुल क्षेत्रों में किया जा रहा है।
संयोजक डॉक्टर राम मोहन शुक्ला ने बताया कि इस प्रकल्प का उद्देश्य भावी चिकित्सकों को ग्रामीण अंचल से जोड़ना,सिकल सेल एनीमिया पर सर्वे करना एवं उनमे राष्ट्रभाव जागृत करना है।
Facebook Comments