आरएनटी मार्ग को आदर्श मार्ग के बतौर किया जाएगा विकसित

  
Last Updated:  February 14, 2024 " 08:03 pm"

लगभग 04 करोड़ की लागत से रीगल तिराहा से मधुमिलन चौराहा तक के मार्ग का होगा कायाकल्प।

अग्रसेन चौराहे से पालदा तक के मार्ग का भी होगा सौंदर्यीकरण।

महापौर ने भूमिपूजन कर किया सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ।

मधु मिलन चौराहे से छावनी तक होगा सडक चौडीकरण व सौन्दर्यीकरण- महापौर।

इंदौर : शहर में किया जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक राकेश शुक्ला गोलू द्वारा रुपए तीन करोड़ 94 लाख 93 हजार रुपए की लागत से रीगल तिराहा से मधु मिलन चौराहा तक सड़क मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया।

इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य राजेंद्र राठौड़, मनीष मामा शर्मा, पार्षद श्रीमती पंखुडी जैन डोसी, मृदुल अग्रवाल, श्रीमती रंजना पिंपले, श्रीमती रूपा दिनेश पांडे, सुरेश टाकलकर, गजानंद गावडे, अन्य जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पंखुडी जैन डोसी ने आभार माना।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर के ऐसे दो मार्ग जो केवल इंदौर ही नही अपितु संपूर्ण प्रदेश व देश में जाने जाते हैं, उन्हें मॉडल रोड के रूप में विकसित किए जाने का संकल्प लिया गया था। इसी कड़ी में रीगल तिराहा से मधुमिलन चौराहा तक 03 करोड़ 94 लाख 93 हजार रूपये की लागत से और अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुए, तीन ईमली चौराहा तक 7 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से सड़क सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

महापौर भार्गव ने बताया कि छांवनी क्षेत्र में बढते यातायात को ध्यान में रखते हुए, मधु मिलन चौराहे से छावनी चौराहा तक जल्द ही सडक चौडीकरण कार्य भी किया जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र विकास अधोसंरचना (विशेष निधि) से प्राप्त राशि से रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक आरएनटी मार्ग के सौंदर्यीकरण कार्य के तहत दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण करना, नवीन ग्रीन बेल्ट का निर्माण,आकर्षक विद्युत सज्जा करना, नवीन विद्युत पोल लगाना, आम नागरिको के बैठने के लिए बैंच लगाना, स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए आकर्षक डस्टबीन लगाना, फाउन्टेन का निर्माण, विभिन्न स्थानों पर आकर्षक चित्रकला, मुर्तिकला एवं लीटर पेनल लगाना, यातायात संकेतक लगाना, केनोपी लगाना इत्यादि कार्य सम्मिलित हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *