आस्था के साथ मनाई गई परशुराम जयंती, कोरोना महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की
Last Updated: May 14, 2021 " 03:00 pm"
इंदौर : अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन के विष्णु प्रसाद शुक्ला और विधायक संजय शुक्ला के मार्गदर्शन में परशुराम वाटिका पर परशुराम जयंती आस्था व उल्लास के साथ मनाई गई। सागर शुक्ला ,अनूप शुक्ला और समाज के वरिष्ठ लोगों द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान कोरोना महामारी के प्रकोप से मानवता को बचाने की प्रार्थना की गई।
अनिल तिवारी, अन्नू बाजपेयी और पप्पी शुक्ला ने बताया कि इस मौके पर परशुराम संगठन और परशुराम सेना के बैनर तले विधायक संजय शुक्ला द्वारा उपलब्ध कराई गई कोरोना दवाई का वितरण भी परशुराम वाटिका पर किया गया ।
विधायक संजय शुक्ला ने ब्राह्मण समाज के लोगों को परशुराम जयंती की बधाई देते हुए कहा कि भगवान से पार्थना करते हैं यह महामारीं जल्दी से जाए ताकि अगले वर्ष हम फिर से ब्राह्मण संस्कृति के यज्ञोपवीत संस्कार और हमारी शोभायात्रा निकाल सके।