इंदौर : संस्था आनंद गोष्ठी के बैनर तले वृंदावन की कृष्ण रासलीला का आयोजन 15 से 21 मार्च तक माई मंगेशकर सभागृह में होने जा रहा है। श्री फतेहकृष्ण शर्मा के निर्देशन में पेश की जाने वाली इस रासलीला में ब्रज की लठ मार और फूल होली सहित भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन होगा।
संस्था के संरक्षक गोविंद मालू ने बताया कि श्री गोकुलोत्सव महाराज, स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती और अण्णा महाराज सहित अन्य सन्त- महात्मा रास लीला के अलग- अलग दिनों में विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे। रासलीला प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक प्रस्तुत की जाएगी। श्री मालू ने बताया कि रासलीला को देखने के लिए सभी लोग सादर आमंत्रित हैं।
Facebook Comments