बन विभाग ने जारी की पातालपानी से बलवाड़ा के बीच रेल लाइन बिछाने की अनुमति।
इंदौर : इंदौर-खंडवा रेल परियोजना से जुड़ी सबसे बड़ी बाधा दूर हो गई है। वन विभाग ने इस महत्वपूर्ण रेल लाइन के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी कर दिया है, जिससे अब इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा।
बता दें कि इंदौर – खंडवा ब्रॉडगेज रेल लाइन बिछाई जाने से सिर्फ इंदौर ही नहीं समूचे उत्तर भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने वाला यह सबसे छोटा और सीधा रेल मार्ग साबित होगा। यह रेल लाइन इंदौर के व्यापारिक और औद्योगिक भविष्य को नई रफ्तार देगी, वहीं यात्रियों को भी समय और दूरी दोनों में राहत मिल सकेगी।
शंकर लालवानी के प्रयासों को मिली सफलता।
सांसद शंकर लालवानी इस प्रोजेक्ट में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत रहे। उन्होंने रेलवे अधिकारियों और वन विभाग के बीच संयुक्त बैठक करवाई थी।
इसके अलावा हाल ही में सांसद लालवानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर इस परियोजना की प्राथमिकता को रेखांकित किया और वन विभाग से अनुमति दिलवाने का अनुरोध किया था।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का जताया आभार।
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर – खंडवा रेल लाइन के लिए घाट सेक्शन में बरसों से लंबित एनओसी जारी करने के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।
इंदौर सीधे जुड़ेगा दक्षिण भारत से।
इंदौर-खंडवा रेल लाइन के पूरा होने के बाद इंदौर का संपर्क सीधे खंडवा-भुसावल-नासिक-मुंबई से हो सकेगा, वहीं तेलंगाना,आंध्र प्रदेश,तमिलनाडु और केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों से भी इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी।