बीजेपी प्रत्याशी लालवानी की देश में सर्वाधिक वोटों से जीत को किया फीका।
साढ़े 11लाख की बढ़त बना चुके हैं बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी।
इंदौर : मप्र की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने जा रही बीजेपी इंदौर में सर्वाधिक वोटों से जीतने का रिकॉर्ड जरूर बना रही है पर नोटा में डाले गए दो लाख से अधिक वोटों ने उसकी जीत को फीका कर दिया है। देश में नोटा के मामले में यह उच्चतम संख्या है।
नोटा ने जीत के रिकॉर्ड को धूमिल किया।
प्राप्त जानकारी मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी की नाम वापसी के बाद हुए एकतरफा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी अभी तक हुई वोटों की गिनती में साढ़े 11 लाख से अधिक मतों की बढ़त के साथ देश में सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं, पर 02 लाख से अधिक नोटा पर पड़े वोटों ने इस ऐतिहासिक जीत का रंग फीका कर दिया है। इतनी अधिक संख्या में नोटा पर वोट पड़ने का देश में पहला मामला है। इससे पहले नोटा का रिकॉर्ड बिहार के गोपालगंज का था, जहां नोटा पर 51 हजार वोट पड़े थे।नोटा में भी इंदौर के नंबर वन बनने से यह साबित हो गया की आम जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को जोड़ – तोड़ करके चुनाव मैदान से हटाने के बीजेपी के कृत्य को पसंद नहीं किया।