इंदौर : 75 वा गणतंत्र दिवस इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। एसो. के अध्यक्ष अक्षय जैन ने तिरंगा फहराया।
इंदौर को ट्रेफिक में नंबर वन बनाने का दिलाया संकल्प।
अक्षय जैन ने एसो. के तमाम सदस्यों को शपथ दिलाई कि इंदौर को ट्रैफिक में नम्बर 1 बनाने में हम अपनी सकारात्मक भूमिका निर्व्हन करेंगे और यातायात नियम का हमेशा पालन करेंगे।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश जैन – अभिषेक डोसी ने कहा कि सभी व्यवसायी महापौर पुष्य मित्र भार्गव के सफाई में लगातार 7 वी बार नम्बर 1 आने के साथ अब ट्रैफिक में इंदौर को नम्बर 1 बनाने वाले मंत्र को आत्मसात करें ताकि हम भी अपने शहर के विकास में अपनी भागीदार बन सकें। इस पर सभी व्यवसायियों ने संकल्प लेकर इंदौर को ट्रैफिक नम्बर 1 में लाने का संकल्प भी दोहराया ।
ध्वजारोहण में अध्यक्ष अक्षय जैन, पवन पँवार, राजेश गीतांजली, प्रकाश मेहता, राजेन्द्र राठौर, लाभमल जैन, मिलन जैन पवन मोलासरिया, सुनील शीतल, पप्पू दीपिका, नितिन दीदी, राजा वी एस, बंटी अग्रवाल, सहित अनेक व्यवसाई मौजूद रहे।