इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाओं के लिए 5200 करोड़ का प्रावधान

  
Last Updated:  February 5, 2025 " 12:14 am"

सांसद शंकर लालवानी को रेल मंत्री वैष्णव से मिला आश्वासन।

इंदौर : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद शंकर लालवानी को आश्वासन दिया है कि इस बार इंदौर से जुडी सभी परियोजनाओं के लिए भरपूर प्रावधान किया गया है। काम के साथ तत्काल राशि जारी कर दी जाएगी। इंदौर की परियोजनाओं के लिए इस बार अभी तक का सर्वाधिक 5200 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है। इंदौर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट के समकक्ष बनाए जाने के लिए 480 करोड़ रू रिडेवलपमेंट के लिए अलग से रखे गए हैं।
सांसद शंकर लालवानी ने दिल्ली से बताया कि वे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले थे। बातचीत के दौरान रेलमंत्री वैष्णव ने बताया कि इस बार परियोजनाओं के लिए निश्चित राशि रखने के बजाय जैसे – जैसे काम होते जाएगा, भुगतान भी लगातार किया जाएगा, इस तरह की गाइडलाइन बनाई गई है ताकि किसी भी मद में अनुपयोगी पैसा लेप्स ना हो। उन्होंने बताया कि इंदौर को इस बार 5200 करोड़ रूपये की राशि परियोजनाओं के लिए मिल सकती है।
सांसद लालवानी ने बताया कि इंदौर – खंडवा गेज कन्वर्जन, इंदौर – दाहोद, इंदौर – बुधनी के साथ इंदौर – मनमाड़ नई लाइन के लिए भी पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा सभी रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण हेतु भी बजट में प्रावधान किया गया है। लालवानी ने कहा कि इंदौर के विकास को अब पंख लग गए हैं। लालवानी ने इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाओं के लिए बड़ी राशि के आवंटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *